For dancer PADMINI vocal support is given by Manna Dey:
नमस्कार महादेव की नमस्कार नटराज |
काला पुजारिन आयी है इन चरणों में आज ||
Then Mohd.Rafi sings for dancer RAGINI :
नमस्कार भगवान को जिसने बनाई प्रीत |
एक देवता दो पुजारिने किसकी होगी जीत ?
After these introductory lines main song is sung in जुगलबंदी :
तू है मेरा प्रेम देवता ,इन चरणों की दासी हूँ मैं |
मन की प्यास बुझाने आयी ,अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं ||
मैं गौरी तू कंत हमारा ,मैं गंगा तू मेरा किनारा |
अंग लगाओ प्यास बुझाओ ,नदिया होकर प्यासी हूँ मैं ||
मन की प्यास बुझाने आयी,अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं ||
डम डम डम डम डमरू बाजे,मैं नाचूँ शंकर के आगे |
होके रहेगी जीत उसी की ,जिसकी कला से शंकर जागें ||
मन की प्यास बुझाने आयी ,अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं ||
तू है मेरा प्रेम देवता ......
The overall combination of singing and dance is unique and superb.Once you enjoy it,you may never forget it.
listened.... listened...
ReplyDeleteand listened to ........
and
am not able to describe in words
totally carried away !
only wiping of tear-drops made me feel back on earth... !!
my regards for you .
ditto... danish has expressed cery well... too good...
ReplyDelete