MUSIC DIRECTOR-- A.R.RAHMAN |
The playback singers are:Madhushree,Vijay Prakash and Ashutosh Gowarikar .The lyrics of raagmalika are as follows:
पल पल है भारी वो विपदा है आयी ,मोहे बचाने अब आओ रघुराई !
आओ रघुवीर आओ रघुपति राम आओ
मोरे मन के स्वामी मोरे श्रीराम आओ
राम राम जपती हूँ सुन लो मेरी राम जी !
बजे सत्य का डंका ,जले पाप की लंका !!
इसी क्षण तुम आओ मुक्त कराओ ,
सुन भी लो अब मेरी दुहाई !
पल पल है भारी वो विपदा है आयी ,मोहे बचाने अब आओ रघुराई !!
राम को भूलो ये देखो रावण आया है ,
फ़ैली सारी श्रृष्टि पर जिसकी छाया है !
क्यों जपती हो राम राम तुम ,क्यों लेती हो राम नाम तुम ?
राम राम का रटन ये जो तुमने है लगाया सीता,
सीता तुमने है राम में ऐसा क्या गुण पाया ?
गिन पायेगा उनके गुण कोई क्या,इतने शब्द ही कहाँ है ?
पहुचेगा उस शिखर पे कौन भला, मेरे राम जी जहाँ है !
जग में सबसे उत्तम है मर्यादा पुरुषोत्तम हैं ,
सबसे शक्तिशाली हैं फिर भी रखते संयम हैं !
पर उनके संयम की अब आने को है सीमा,रावण समय है मांग ले क्षमा !!
बजे सत्य का डंका जले पाप की लंका ,
आयें राजा राम करें हम प्रणाम
संग लायें लक्ष्मण जैसा भाई !
पल पल है भारी वो विपदा है आयी,मोहे बचाने अब आओ रघुराई !!
राम में शक्ति अगर है, राम में साहस जो,
क्यों नहीं आये अभी तक वो तुम्हारी रक्षा को?
जिनका वर्णन करने में थकती नहीं हो तुम यहाँ,
ये बताओ वो तुम्हारे राम हैं इस पल कहाँ ?
राम हैं मेरे हृदय में,राम ही धड़कन में हैं ,
राम मेरी आत्मा में राम ही जीवन में हैं ,
राम हर पल में हैं मेरे राम हैं हर श्वास में,
राम हर आशा में मेरी राम ही हर आस में!!
हो,राम ही तो करुणा में हैं शांति में राम हैं ,
राम ही हैं एकता में प्रगति में राम हैं
राम वश भक्तों नहीं शत्रु के बीच चिंतन हैं
देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं!
राम तेरे मन में हैं राम तेरे मन में हैं ,
राम तो घर घर में हैं राम हर आँगन में हैं ,
मन से जो रावण निकाले राम उसके मन में हैं !!
पल पल है भारी वो विपदा है आई मोहे बचा ने अब आओ रघुराई !!
सुनो राम जी आये ,गुण राम के गायें
राजा रामचंद्र आये ,श्री रामचंद्र आये
राम जी आये गुण राम के गायें ......!!
3 comments:
wonderful....
very very nice presentation
w o w !!
Thanks for appreciation.You will get more details within few days.Regards
RC Misra
Never heard before. Good composition. Your knowledge of Raga is commendable.
Post a Comment