HEMANT KUMAR |
LATA MANGESHKAR |
ऋतु आये ऋतु जाये,
दुनिया रंग बदलती है
तक़दीर न बदली जाये
ऋतु आये ऋतु जाये,
बहार आयी चमन की हर कली ,
खिल खिल के मुस्कायी,
नई डालें करें अठखेलियाँ,
ले ले के अंगड़ाई ।
मगर मेरी नसीबों की कली
रहती है मुरझाई ।
इसको कौन खिलाये ?
ऋतु आये ऋतु जाये।
खिल खिल के मुस्कायी,
नई डालें करें अठखेलियाँ,
ले ले के अंगड़ाई ।
मगर मेरी नसीबों की कली
रहती है मुरझाई ।
इसको कौन खिलाये ?
ऋतु आये ऋतु जाये।
बरखा की ऋतु आयी झूम के
रिमझिम रिमझिम बरसे
झिर झिर झिर झिर पड़े फुहारें
खेल करें अंगन से ,
मगर प्यासे नयन मेरे
रहे सावन में भी तरसे,
इस प्यास को कौन बुझाए,
ऋतु आये ऋतु जाये।
जगमग जगमग आई दीवाली
घर घर हुआ उजाला रे.
छम छम छम छम लक्ष्मी आई
पहने दीपक माला रे,
घर घर हुआ उजाला रे.
मगर मेरे बुझे दिल का
सदा संसार काला रे।
इस जोत को कौन जगाये ?
ऋतु आये ऋतु जाये।
रिमझिम रिमझिम बरसे
झिर झिर झिर झिर पड़े फुहारें
खेल करें अंगन से ,
मगर प्यासे नयन मेरे
रहे सावन में भी तरसे,
इस प्यास को कौन बुझाए,
ऋतु आये ऋतु जाये।
जगमग जगमग आई दीवाली
घर घर हुआ उजाला रे.
छम छम छम छम लक्ष्मी आई
पहने दीपक माला रे,
घर घर हुआ उजाला रे.
मगर मेरे बुझे दिल का
सदा संसार काला रे।
इस जोत को कौन जगाये ?
ऋतु आये ऋतु जाये।
3 comments:
Your Affiliate Money Printing Machine is waiting -
Plus, getting it set up is as easy as 1, 2, 3!
Here is how it works...
STEP 1. Tell the system what affiliate products the system will push
STEP 2. Add PUSH button traffic (this LITERALLY takes 2 minutes)
STEP 3. See how the system explode your list and up-sell your affiliate products for you!
Are you ready to make money ONLINE??
Get the full details here
Never heard this beautiful song before. Thanks for enlighting me
.
Superb, Pt. Bharat Vyas , Hemant Da and Lata ji created this everlasting gem. Hats of to your selection.
Post a Comment